चंपारण हमसफर ट्रेन सज-धजकर तैयार पीएम मोतिहारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
कर करेंगे उद्घाटन
कटिहार में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सहित सांसद, विधायक व रेल महाप्रबंधक दिखायेंगे हरी झंडी
कटिहार : कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी से सुबह 10:00 बजे वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के तहत हरी झंडी दिखाकर करेंगे. प्रधानमंत्री के हरी झंडी
दिखाने के बाद कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से केंद्रीय
रेल राज्यमंत्री राजेन गोहाई के साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक
संजीव रॉय, डीआरएम चंद्र प्रकाश गुप्ता, सांसद तारिक अनवर, पूर्णिया सांसद
संतोष कुशवाहा, मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, विधान
पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्णिया विधायक विजय
खेमका हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना करेंगे.
जिसकी तैयारी रेल प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को
लेकर पूरे दिन रेलवे के तमाम पदाधिकारी तैयारी का जायजा लेते रहे. कही कोई
चुक नहीं रह जाये इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीनियर डीसीएम अमर
मोहन ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस
ट्रेन को 10 अप्रैल को कटिहार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक से
पूर्वाहन 11 बजे दिन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा.
श्री ठाकुर ने बताया कि कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन
सप्ताह में फिलहाल दो दिन चलेगी. आगामी 16 अप्रैल से कटिहार से सोमवार एवं
गुरुवार को दिल्ली के लिए चलेगी. दिल्ली से मंगलवार एवं शुक्रवार को कटिहार
के लिए चलेगी. सीनियर डीसीएम ने बताया कि 16 अप्रैल से कटिहार से 5:40
बजें प्रस्थान करेगी. जो पूर्णिया 6:50 पहुंचेगी, पूर्णिया से 7:00 बजे
प्रस्थान कर 8:28 बजे मधेपुरा पहुंचेगी. मधेपुरा से 8:30 बजे प्रस्थान कर
9:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
9:25 बजे सहरसा से प्रस्थान कर 10:40 बजे खगड़िया पहुंचेगी. खगड़िया
से 1042 से प्रस्थान कर 12:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. समस्तीपुर से 12:20
से प्रस्थान कर 13:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 13:25 बजे मुजफ्फरपुर से
चलकर 14:30 बजे मोतिहारी पहुंचेगी. मोतिहारी 1435 बजे प्रस्थान कर 15:40
बजे बेतिया पहुंचेगी. बेतिया से 15.46 बजे प्रस्थान कर 16:15 बजे
नरकटियागंज पहुंचेगी. 16:20 बजे नरकटियागंज से प्रस्थान कर 20:30 पर
गोरखपुर पहुंचेगी.
10:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर नवगढ़ 22:20 बजे पहुंचेगी. नवगढ़ से
22:32 में प्रस्थान कर 12:28 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. 12:30 बजे बलरामपुर
से प्रस्थान कर 1:25 बजे गोंडा पहुंचेगी. गोंडा से 1:30 बजे प्रस्थान कर
3:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से 3:24 बजे प्रस्थान कर 6:10 में कानपुर
सेंट्रल पहुंचेगी. कानपुर सेंट्रल से 24 में प्रस्थान कर 11:40 बजे दिल्ली
पहुंचेगी.
सीनियर डीसीएम ने बताया कि दिल्ली से मंगलवार एवं शुक्रवार को 13:45
प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, नवगढ़, गोरखपुर,
नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगडि़या,
सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया जंक्शन होते हुए 19:20 बजे कटिहार पहुंचेगी.
सीनियर डीसीएम ने बताया कि 16 अप्रैल से पहले कटिहार दिल्ली चंपारण हमसफर
एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार से मंगलवार को दिन के 11:00 बजे दिल्ली के लिए
खुलेगी जो बुधवार को 21:30 में दिल्ली पहुंचेगी. चंपारण हमसफर एक्सप्रेस
में कुल 19 डिब्बे रहेगा. जिसमें थ्री टीयर वातानुकूलित 16 डिब्बे सहित एक
पेंटीकार तथा ब्रेक लगेज कम जनरेटर कार दो डिब्बे को शामिल किया गया है.
तृतीय वातानुकूलित अन्य एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा काफी कम
ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या भगत की कोठी-दिल्ली ट्रेन में यात्रा
करने पर पर यात्री को 1490 रुपये लगता है. ट्रेन संख्या 15715 गरीब नवाज
एक्सप्रेस में 1460 रुपये, ट्रेन संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस में 1490
रुपये, ट्रेन संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस में 1520
रुपये, ट्रेन संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्सप्रेस में 1475
रुपये, ट्रेन संख्या 22411 नाहरगुण नई दिल्ली एक्सप्रेस में 1505 रुपये,
ट्रेन संख्या 12501 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति में 1505 रुपये,
ट्रेन संख्या 12601 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति में 1460 रुपये, ट्रेन
संख्या 14019 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में 1440 रुपये, ट्रेन संख्या
15611 कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस में 1425 रुपये, ट्रेन संख्या 15483
महानंदा एक्सप्रेस में 1460 रुपये, ट्रेन संख्या 12505 नॉर्थ ईस्ट
एक्सप्रेस में 1490, ट्रेन संख्या 15707 अम्रपाली एक्सप्रेस में 1505
रुपये, ट्रेन संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस में 1490 रुपये मात्र ही
प्रति यात्री दिल्ली जाने-आने में भुगतान करना पड़ता है. जबकि ट्रेन संख्या
15705 एवं 15706 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में प्रति
यात्रियों को फ्लेक्सी यात्रा 2680 रुपये दे करना पड़ेगा. इस तरह राजधानी
एक्सप्रेस ट्रेन की किराया से भी अधिक यात्रियों को भुगतान करना पड़ेगा. हर
स्थिति में यह ट्रेन यात्रियों के लिए काफी काफी महंगा साबित हो रहा है.
ट्रेन में यात्रियों को चाय, नाश्ता, भोजन का इंतजाम नहीं किया गया
है. जबकि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को चाय, नाश्ता, भोजन का
भी इंतजाम रहता है. राजधानी ट्रेन को कटिहार से दिल्ली जाने में लगभग 15 से
16 घंटे का समय लगता है. इस ट्रेन से यात्रा करने में यात्रियों को 30
घंटा से अधिक का समय लगेगा.
चंपारण हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा राजधानी ट्रेन से होगा महंगा
चंपारण हमसफर कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सभी ट्रेन के अपेक्षा
यात्रा करना काफी महंगा साबित होगा. कटिहार से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेन
की यात्रा किराया के अपेक्षा चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में अधिक किराया
तय किया गया है. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक किराया
अदा करना पड़ेगा. ट्रेन संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस
ट्रेन में यात्रियों को 2680 रुपये का किराया अदा करना होगा. जबकि इस
ट्रेन से यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट लेने पर 2680 रुपये भुगतान करना
पड़ेगा. जो यात्री काउंटर से टिकट खरीदेंगे उस यात्री को 1805 रुपये ही
देना पड़ेगा.
No comments:
Post a Comment